24.2 C
Dehradun
Wednesday, October 9, 2024

तेज आवाज में गाने बजाने पर दुकानदार को टोका तो उसने दांत से युवक की अंगुली को काटकर कर दिया अलग, आरोपी फरार

हल्द्वानी। तेज आवाज में गाने बजाने पर एक युवक ने दुकानदार को टोका तो गुस्से में उसने दांत से युवक के हाथ की अंगुलियां काट दीं। तब तक नहीं छोड़ा जब तक एक अंगुली कटकर जमीन पर नहीं गिर गई। शोरशराबा होने पर भीड़ इकट्ठा हुई तो आरोपित भाग गया। पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी है। तुलसी नगर पालीशीट वार्ड-पांच निवासी महेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में कुमाऊं कालोनी दमुवाढूंगा निवासी जयराज खड़का की बिजली की दुकान है। अक्सर दुकान पर तेज आवाज में गाने बजाए जाते हैं। आठ नवंबर की रात 10 बजे दुकान में गाने बज रहे थे।

उनके बच्चों के स्कूल में टेस्ट चल रहे हैं, इसलिए पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत हो रही थी। इस पर उन्होंने दुकानदार को गाने बंद करने के लिए कहा तो हमलावर हो गया। दांतों से हाथ की एक अंगुली को काटकर अलग कर दिया। लोगों को आता देख जयराज जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपित पर मारपीट, धमकी, गालीगलौज व अंग-भंग करने की धारा में प्राथमिकी की है। महेंद्र का कहना है कि अंगुली कटने से वह लहूलुहान हो गया और दर्द से कराहने लगा। स्वजन ने उसकी कटी हुई अंगुली जमीन से उठाई और अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के बाद वह थाने में शिकायत कराने पहुंचा है। आरोपित से जानमाल का खतरा बताया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles