23.2 C
Dehradun
Thursday, March 23, 2023
spot_img

आईसीएम में शहीद फौजी मनोज राणा की मां ने फहराया झंडा

देहरादून। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सहकारी प्रबन्ध संस्थान द्वारा अमर शहीद मनोज राणा की माता जी श्रीमती ऊषा राणा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया एवं उनके द्वारा ध्वजारोहण भी किया गया। इस अवसर पर संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. अजय शर्मा द्वारा अमर शहीद की माता जी को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि देश में आजादी दिलाने वाले महापुरूषों व वीर योद्धाओं का बलिदान हमेशा अमर रहेगा और देश पर मर मिटने वाले वीर जवानों को शत-शत नमन।

श्री मनोज राणा गढ़वाल राइफल के होनहार जवान थे 2013 में पुंछ में वह दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में संस्थान के छात्रों द्वारा विभिन्न दीर योद्धाओं की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और देश पर मर मिटने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व वीर जवानों को नमन किया गया।

कहा गया कि, अमर शहीद मनोज राणा की माता जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपका संस्थान में आकर ध्वजारोहण करना और आपको सम्मानित कर संस्थान परिवार खुद को गौरवान्ति महसूस कर रहा है।

इस अवसर पर संस्थान के सभी छात्र, कार्मिक व अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,742FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles