21.8 C
Dehradun
Friday, March 14, 2025

खुलेआम जुआ खिलाने का आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में खाईबाड़ी, सट्टा एवं जुआ खिलवाने वालों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे चोरी छुपे नहीं बल्कि खुल्लम-खुल्ला सड़क पर बैठ इस काम को अंजाम दे रहे हैं। वरिष्ठ उपनिरीक्षक शहजाद अली ने ऐसी ही एक वायरल वीडियो के आधार पर छापेमारी की। जिसमें इस धंधे को संचालित करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसका पुलिस ने चालान कर दिया है। शिवपुर थाना क्षेत्र में काफी संख्या में दिहाड़ी मजदूर संघ के लोग रहते हैं। इन लोगों को लालच देकर कुछ लोग खुलेआम जुआ सट्टा और खाई बाड़ी का काम करा रहे हैं। रोजाना इन लोगों से यह शातिर हजारों रुपए ठग ले जाते हैं। कोई इनका कुछ नहीं कर पाता। मंगलवार शाम सिडकुल थाना क्षेत्र का ऐसा ही एक वीडियो पुलिस के हाथ लगा. जिसमें सड़क पर बैठकर एक गेम खिलाया जा रहा है। जिसमें लोग धड़ल्ले से पैसा लगा रहे हैं। गिट्टियों के सहारे खेले जाने वाले इस गेम में लोग सड़क पर ही पैसा लगाने में लगे हैं। पुलिस ने इस मामले में छापेमारी करते हुए संभल उत्तर प्रदेश के रहने वाले समीर चंद को मौके से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से वह गिट्टियां भी बरामद हुई हैं। सिडकुल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस गेम में कुछ और लोग शामिल रहते हैं. पुलिस अब पकड़े गए आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles