24.8 C
Dehradun
Thursday, July 3, 2025

उत्तरकाशी में होटल, ढाबों में शराब पिलाई तो खैर नहीं

उत्तरकाशी। पुलिस प्रशासन नशे को लेकर बेहद सतर्क बना हुआ है। इसके तहत पुलिस ने होटल, ढाबा संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें शराब न पिलाने एवं पार्टी के आयोजन न करने की हिदायत दी है। ऐसा पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई को तैयार रहने को कहा।

 पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए है। इसी क्रम में उत्तरकाशी की सदर कोतवाली में नवनियुक्त कोतवाल दिनेश कुमार ने ज़िला मुख्यालय के होटल, ढाबा संचालकों के साथ बैठक की। सभी से आग्रह किया कि उत्तरकाशी ज़िला गंगा का उद्गम है,देश भर से श्रद्धालु यहाँ पंहुचते हैं नगर में होटल-ढाबों में शराब और मांस के साथ लोग दिखेंगे तो यह संदेश हमारे प्रदेश के लिए ठीक नही होगा। इसलिए उन्होंने होटल, ढाबा संचालकों को शराब न पिलाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोतवाल दिनेश कुमार बताते हैं, जनहित को ध्यान में रखते हुए हुए यह फैसला लिया गया है कि सर्वप्रथम उत्तरकाशी की धरती देवभूमि है। उत्तरकाशी जेसी पवित्र जगहों पर क़ानून का उल्लंघन करना बर्दाश्त नही किया जाएगा। उल्लंघन करने वाले 6 लोगों के विरुद्ध आज केस दर्ज किया गया है। जो आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर एसआई भवानी शंकर भी मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles