11.2 C
Dehradun
Monday, December 23, 2024

पेपर लीक मामले में अब पंतनगर यूनिवर्सिटी तक पहुँची जांच, अधिकारी अरेस्ट

देहरादून। UKSSC के स्नातक स्तर की परीक्षा का पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने पंतनगर विश्वविद्यालय से सेवानिवृत अधिकारी को गिरफ्तार किया है। इस प्रकारण में गिरफ्तार होने वाले आरोपितों की संख्या 23 पहुंच गई है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कुसुमखेड़ा हल्द्वानी निवासी दिनेश चंद्र जोशी पंतनगर विश्वविद्यालय में असिस्टेंट एस्टेब्लिसमेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत था।

 

वर्ष 2006 से 2016 तक वह परीक्षा सेल पंत नगर यूनिवर्सिटी में कार्यरत रहा। यूनिवर्सिटी के परीक्षा और प्रिंटिंग कार्य के लिए वह लंबे समय से यूकेएसएसएससी परीक्षा प्रिंटिंग प्रेस आरआईएमएस लखनऊ के कर्मचारियों से जुड़ा रहा। परीक्षा से पूर्व आरोपित ने प्रश्नपत्र हासिल कर हल्द्वानी व आसपास छात्रों को सवाल हल करवाए और इसके एवज में 80 लाख रुपए प्राप्त किए।

दूसरी ओर सितंबर 2021 में हुई सचिवालय रक्षक परीक्षा के मामले में चल रही जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर एसटीएफ ने थाना रायपुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से मामले की जांच तत्काल प्रभाव से एसटीएफ को सौंपी गई है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles