15.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 की प्रतियोगितात्मक परीक्षा की तैयारी पूरी

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की इस परीक्षा में 1558 अभ्यर्थी होंगे शामिल

देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 25 नवम्बर, 2023 को सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 की प्रतियोगितात्मक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कृषि विभाग से प्राप्त अधियाचन के अनुसार 34 पदों हेतु दिनांक 03 अक्टूबर, 2023 को आयोग द्वारा विज्ञापन जारी किया गया, जिसमें इच्छुक अभ्यर्थियों हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 05 नवम्बर, 2023 को निर्धारित की गई थी। निर्धारित तिथि तक 1558 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए गये हैं। आयोग द्वारा पहली बार स्वयं के संसाधनों से ऑनलाइन एप्लीकेशन का फार्मेट तैयार कर आवेदन पत्र प्राप्त किए गये।

उक्त तिथि को प्रातः 11.00 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए देहरादून के तीन विद्यालय क्रमशः सी.एन.आई. ब्वाईज इन्टर कालेज, पल्टन बाजार, देहरादून, न्यू दून ब्लोसम स्कूल, चकडांडा लखौण्ड, सहस्रधारा रोड़, देहरादून एवं एस.बी. एन. एकेडमी एकेडमी, चन्द्रबनी, सेवलाकला, देहरादून को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसमें अभ्यर्थियों को प्रातः 9.30 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गये हैं।

परीक्षा को शुचिता एवं पारदर्शिता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु फ्रिस्किंग, चैकिंग का कार्य पुलिस कर्मियों द्वारा कराया जायेगा, जबकि यह कार्य पूर्व से अनुबंधित फमों के माध्यम से करवाया जाता रहा है। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति एवं जैमर लगाने की भी व्यवस्था की गई है। परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की दूरी तक धारा 144 प्रभावी रहेगी, जिससे किसी प्रकार की अवांछित गतिविधियों पर रोक लगायी जा सके। परीक्षा के सफल

संचालन हेतु पुलिस तथा जिला प्रशासन के सहयोग से सैक्टर मजिस्ट्रेट, आर्जवर, पुलिस बल (सुरेन्द्र सिंह रावत) सचिव तथा आयोग के अधिकारियों एवं कर्मचारी की भी तैनाती की गई है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles