देहरादून। सौभाग्यम इंटर नेशनल स्कूल नवादा देहरादून का छात्र अंशुल नौटियाल भविष्य में इंजीनियर बनना चाहते हैं,अंशुल के पिता प्रमोद नौटियाल सेना से रिटायर हैं और माता शीला देवी हाउस वाइफ हैं। बेटे की उपलब्धि के बाद दोनों ही बहुत खुश हैं।अंशुल का परिवार मूलरूप से टिहरी के जलवाल गांव का रहने वाला है।
सीबीएसई की ओर से 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी हो गया था। इसमें देहरादून रीजन से टिहरी के अंशुल नौटियाल ने 12वीं में मेरिड सूची में स्थान बनाया। और इन्हें 96.6 प्रतिशत प्राप्त हुए। उनकी इस उपलब्धि से परिजन समेत पूरे स्कूल ने उन्हें बधाई और उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।
अंशुल ने बताया कि जैसे जैसे एग्जाम नजदीक आने लगे उन्होंने सात घंटे तक पढ़ने का लक्ष्य बनाया। जिसका परिणाम यह निकला कि उन्हें गणित 100 में से 99 अंक प्राप्त हुए बाकी सभी विषयों में 97 और 98 अंक प्राप्त हुए। उन्होंने छात्रों को सन्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य अधूरा नहीं रहता, सिर्फ लगन, मेहनत होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वे जेईई एडवांस परीक्षा क्रैक करना चाहते हैं।