21.2 C
Dehradun
Friday, December 13, 2024

यूकेएसएससी की सभी परीक्षाओं पर बैन।

देहरादून। पेपर लीक प्रकरण में विवादों से घिरे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग की फारेस्ट गार्ड, पटवारी, लेखपाल, पुलिस कांस्टेबल समेत 4200 पदों पर होने वाली आठ भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। इस्तीफा देने से पहले नाराज अध्यक्ष एस राजू ने आगामी भर्तियों की आठ परीक्षाओं पर रोक का पत्र शासन को भेजा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि इन भर्तियों को करने के लिए उसके पास पिछले आठ महीने से परीक्षा नियंत्रक नहीं है। जब तक शासन परीक्षा नियंत्रक तैनात नहीं करता है तब तक है परीक्षाएं नहीं हो पाएंगी। दिसंबर में परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। कामचलाऊ व्यवस्था के के पास ही परीक्षा नियंत्रक की भी जिम्मेदारी है। चुनाव से ठीक पहले सरकार ने 20 हजार पदों का लक्ष्य रखा था लेकिन समूह गा के करीब 42 सौ पदों के लिए यूकेएसएससी ने विज्ञप्ति निकाली थी।
तीन लाख युवाओं को परीक्षा का इंतजार
पटवारी लेखपाल, पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड, सहायक लेखाकार रि-एग्जाम जैसी परीक्षाएं ऐसी हैं, जिनके लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने आवेदन किए हैं। अगले छह महीने में इन भर्तियों की परीक्षा होने की उम्मीद थी। बताया जा रहा है कि इन आठ भर्ती परीक्षाओं का तीन लाख से ज्यादा युवाओं को इंतजार है।
खुद अपनी भर्तियां नहीं करा पाया आयोग
आयोग में 64 पद सृजित हैं। इनमें से 26 पद नियमित और 15 चतुर्थ श्रेणी के पदों पर पीआरडी के माध्यम से युवा काम कर रहे हैं। 23 पद आयोग खुद ही नहीं भर पाया। 11 पदों पर भर्तियां कीं थीं लेकिन चुने गए युवाओं का दूसरी भर्तियों में सेलेक्शन हो गया। नौ पदों के लिए स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा से भर्ती होनी थी, लेकिन पेपर लीक प्रकरण के चलते यह भी लटकी हुई है। आयोग का कहना है कि वह दो साल से 64 पदों को 100 करने के लिए शासन से मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
पदों पर भर्तियों का लक्ष्य
रखा था। इस लक्ष्य के सापेक्ष समूह-ग के तहत फिलहाल सचिव एक्सक्लूसिव करीब 4200 पदों के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञप्तियां निकाली थीं। सभी की
आवेदन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। वन विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग, ऊर्जा निगमों सहित विभिन्न विभागों की इन भर्तियों के लिए आयोग के पास परीक्षा नियंत्रक नहीं है।
यह प्रमुख भर्तियां लटकीं
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती, पटवारी लेखपाल भर्ती,पुलिस कांस्टेबल भर्ती, पुलिस एसआई भर्ती,लैब असिस्टेंट भर्ती,स. लेखाकार रि-एग्जाम, उत्तराखंड जेई भर्ती,गन्ना पर्यवेक्षक भर्ती
—————————————————————
 हमने सभी आगामी भर्तियों की परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। नया परीक्षा नियंत्रक आने के बाद ही भर्तियां होंगी। एस राजू, इस्तीफा दे चुके अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष
आयोग की ओर से अभी कार्मिक विभाग को अभी कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। परीक्षा नियंत्रक पद पर तैनाती के लिए प्रक्रिया चल रही है। शैलेश बगौली, सचिव कार्मिक एवं सतर्कता

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles