देहरादून।डोईवाला में एक सेवानिवृत्त शिक्षक से पांच लाख की रकम टप्पेबाजो ने उड़ा ली। डोईवाला निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक लाखन सिंह सचान शुगर मिल रोड स्थित बैंक से पांच लाख की रकम निकालकर अपने घर जा रहे थे। तभी रेलवे रोड पर एक ड्राईफ्रूट व मसाले बेचने वाले की ठेली में रुक कर उन्होंने ठेलि पर बैग रखा और खरीदारी करने लगे। देखते ही देखते टप्पेबाजों ने उनका रुपयों से भरा बैग गायब कर दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जिसमें संदिग्ध बैग लेकर जाता हुआ व्यक्ति दिखाई दे रहा है। सीओ डोईवाला सहित कोतवाली डोईवाला की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आसपास पूछताछ कर रही है।