देहरादून। डीएम सोनिका ने मंगलवार को दोपहर बाद सदर तहसील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में ज़िलाधिकारी सोनिका ने सम्बंधित डीएम तहसीलदार को निर्देश दिए कि तहसील में आम लोगों को समस्या नही होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि यहाँ पर लोगों को पता ही नही चल पाता, की जाना कहाँ है। न ही तहसील परिसर में साइन बोर्ड चस्बा है। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि लोगों असुविधा हुई तो अधिकारी नपेंगे।