उत्तरकाशी में भारत-चीन सीमा पर स्थित नीलापानी क्षेत्र में राजस्थान का रहने वाला एक युवक बिना अनुमति के पैदल चला गया। जबकि नीलापानी में आईटीबीपी और सेना मुस्तेद है। युवक नीला पानी केसे पहुँचा सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठने लगे हैं । हालाँकि आईटीबीपी के जवानों ने युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस जानकारी के अनुसार युवक मानसिक रूप से बीमार है।पहले भी घर से दो बार भाग चुका है। उत्तरकाशी जिले में स्थित नीलापानी चौकी भारत-चीन सीमा पर नेलांग घाटी में पड़ती है। इस क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सेना, आइटीबीपी व अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं। इस सबके बावजूद राजस्थान के दौसा जिले का 35-वर्षीय युवक गंगोत्री नेशनल पार्क के भैरवघाटी गेट को बिना अनुमति के पार कर आगे बढ़ गया। इसके बाद वह नेलांग व नागा होते हुए नीलापानी पहुंचा। नेलांग और नागा क्षेत्र में सेना व आइटीबीपी का कड़ा पहरा है। फिर यह युवक नीलापानी तक कैसे पहुंचा, यह सवाल सुरक्षा लिहाज से काफी गंभीर है। हर्षिल के थानाध्यक्ष ने इस बात की पुष्टि की है। हर्षिल पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दे दी है। यह पूरा मामला तीन दिन पहले का बताया जा रहा है।