देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से दिसंबर 2021 में ली गई स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में पुलिस रिमांड पर लिए गए दो आरोपितों से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी एसटीएफ के हाथ लगी है। पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए आरोपित जयजीत को एसटीएफ की एक टीम लखनऊ स्थित उसके आवास पर ले गई थी, जहां से एक मोबाइल फोन जिससे पेपर की फ़ोटो ली गई थी और 10 लाख रुपये बरामद हुए हैं। वहीं दूसरे आरोपित मनोज जोशी को एसटीएफ कुमाऊं की टीम सितारगंज व रामनगर उस रिसोर्ट में ले गई थी जहां पेपर से एक दिन पहले अभ्यर्थियों से पेपर हल करवाया गया था। एसटीएफ की टीम को मनोज जोशी के घर से कुछ साक्ष्य मिले हैं। एसटीएफ ने रामनगर स्थित रिजॉर्ट से रजिस्टर आदि कब्जे में लिया। एसटीएफ ने पेपर लीक व नकल के संबंध में कई नम्बरों की भी जांच की है, जिसमे कई लोग एसटीएफ की रडार पर आ गए हैं।