29.9 C
Dehradun
Friday, May 9, 2025

देहरादून के जालीग्रांट एयरपोर्ट से रवाना हुए पीएम मोदी , पहुँचनने वाले हैं केदारनाथ

उत्तराखंड। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वह केदारनाथ, बदरीनाथ व माणा में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे और चीन सीमा से लगे माणा क्षेत्र में दो राजमार्गों से संबंधित योजनाएं शामिल हैं।

हेलीकाप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना के हेलीकाप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए हैं। बाबा केदार के दर्शन कर केदारनाथ रोपवे योजना का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री वहां श्रमिकों से बातचीत भी करेंगे।

दोपहर 12.30 बजे प्रधानमंत्री माणा गांव पहुंचकर 1000 करोड़ लागत की दो सड़क परियोजनाओं माणा-माणापास व जोशीमठ-मलारी और 1163 करोड़ लागत से प्रस्तावित हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। माणा में प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री के स्‍वागत के लिए जौलीग्रांट पर मौजूद रहे ये लोग

 

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक रेनू बिष्ट सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles