19.2 C
Dehradun
Wednesday, October 16, 2024

उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में आर्च बृज पर मंडरा रहा खतरा….?

उत्तरकाशी और टिहरी को आपस में जोड़ने वाले चिन्यालीसौड़ के देवीसौड़ में भागीरथी नदी में सात साल पहले 53 करोड़ से अधिक की लागत से बना आर्च बृज रेत माफियाओं के कारण ध्वस्त होने की कगार पर पहुंच गया है।

इस पुल से दिन रात रेत और गिट्टियों से भरे सैकड़ों ओवर लोड ट्रक गुजरते हैं। जिसके कारण पुल का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है । इसी पुल से होकर उत्तरकाशी के गमरी- दिचली के ग्रामीण इलाज कराने के लिए ब्लॉक मुख्यालय और जिला मुख्यालय आने जाने का आवागमन का एक मात्र जरिया है।

लेकिन इस पुल पर खनन माफियाओं ने ग्रहण लगा दिया है। नगरपालिका के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड़,व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल का कहना है कि ओवरलोडिंग के चलते सालों के संघर्ष से बना आर्च बृज पुल नष्ट हो रहा है। किन्तु नदियों का सीना चीर कर निकलने वाले लाल सोने की चमक-दमक से इनकी आंखों में काला चश्मा लग गया है जिसके कारण इन्हें कुछ दिखाई नहीं देता है। स्थानीय ग्रामीणों के दबाव में अब कुछ ओवरलोड ट्रक वाया धरासू से संचालित हो रहे हैं। उधर प्रशासन के अधिकारी भी ओवरलोड ट्रकों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles