20.6 C
Dehradun
Thursday, March 28, 2024

द केरल स्टोरी फिल्म देखने आज शाम पहुंच रहे सीएम धामी, सभी लोगों को फिल्म देखने को कहा….?

 

देहरादून। आतंकवाद को लेकर बनाई गई फिल्म द केरल स्टोरी  विवादों के बाद भी इस सप्ताह के भीतर करीब 33 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि उसने PS2 जैसी फिल्म को भी कमाई के मामले में पछाड़ दिया है देश के 2 राज्यों को छोड़ दें तो बाकी राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी किया जा रहा है। और फिल्म को लोगों का प्यार भी भरपूर मिल रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आज देहरादून मैं इस फिल्म को देखने वाले हैं मुख्यमंत्री का कहना है कि इस फिल्म के जरिए फिल्म मेकर्स ने यह बताने की कोशिश की है, कि देश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोग किस तरह से बिना किसी हथियार के आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फिल्म काफी अच्छी है और उन्हें लगता है कि इस फिल्म को देश के हर नागरिक को देखना चाहिए।  वैसे इस फिल्म को लेकर उत्तराखंड के पर्यटन और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज फिल्म को टैक्स फ्री करने का बयान दे चुके हैं। मिडिया जानकारी के अनुसार सीएम धामी सेंटेरियो मॉल में आज शाम को फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। राजनैतिक सूत्र बताते हैं कि सीएम धामी द केरल स्टोरी फिल्म को उत्तराखण्ड में टैक्स फ्री का ऐलान कर सकते हैं।

 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles