DEHRADUN: उत्तराखंड में अवैध रूप से बने मजारों को ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार जारी है। खासकर वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए इन मजारों को लेकर सरकार ने काफी सख्त कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही साफ शब्दों में कहा है कि अवैध रूप से किए गए इन निर्माणों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीजेपी विधायक महंत दिलीप रावत ने सरकार के इस कदम की सराहना की है और कहा है कि इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि कॉन्ग्रेस के शासनकाल में ही इस तरह के कार्यों को बढ़ावा दिया गया। बीजेपी विधायक महंत दिलीप रावत ने इसके लिए जांच की मांग की है और कहा है कि वो कौन-कौन से जिम्मेदार लोग हैं जिन्होंने ऐसे लोगों को प्रश्रय दिया है।