19.7 C
Dehradun
Wednesday, February 5, 2025

तमंचा लेकर घूम रहे युवक ने किया वीडियों वायरल,पुलिस ने धर दबोचा

हरिद्वार। सिडकुल की सड़कों पर रात के समय बाइक पर घूमते हुए एक युवक ने टंकी पर तमंचा रखा, फिर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और उसे धर दबोचा। साथ ही उसकी निशानदेही पर तमंचा भी बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं मे मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार बीती सोमवार को एक वायरल वीडियो पुलिस के हाथ लगा था। जिसमें सिडकुल की सड़कों पर चलते हुए एक युवक ने बाइक की टंकी पर एक 315 बोर का तमंचा रख वीडियो बनाई थी, मानो उसे पुलिस का कोई खौफ ही नहीं। इतना ही नहीं सिडकुल की सड़कों पर घूमते हुए बनाई गई। इस वीडियो को युवक ने सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। इस वीडियो के सामने आते ही सिडकुल पुलिस इस युवक की तलाश में जुट गई थी। वहीं, मंगलवार को पुलिस ने वीडियो के आधार पर मूलरूप से सुजानपुर खानपुर निवासी आजाद पुत्र जसवंत को सिडकुल स्थित केल्विन केयर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वीडियो में दिख रहा 315 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया है।सिडकुल थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह के लोग कभी भी मौका पड़ने पर क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। दूसरा इन लोगों में पुलिस का शायद कोई खौफ नहीं ।इसी कारण वो इस तरह की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। इस तरह के लोग भविष्य में किसी तरह की वारदात को अंजाम न दें, इसलिए पुलिस ने तत्काल युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles