23.2 C
Dehradun
Tuesday, February 18, 2025

हरकी पैड़ी में शव बहकर आने से हड़कंप

हरिद्वार। शनिवार दोपहर भी हरकी पैड़ी के पास स्थित एक घाट पर पीछे से बहकर आए व्यक्ति के शव के कारण हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवा दिया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।
हरकी पैड़ी के पास स्थित हनुमान घाट पर नहा रहे श्रद्धालुओं में शनिवार को उस समय अफरा तफरी मच गई। जब बहता हुआ एक शव श्रद्धालुओं के पैरों में फंस गया। शव को देख गंगा में गोते लगा रहे लोगों में हड़कंप मच गया। नहाना छोड़ लोग गंगा से बाहर निकल गए। तत्काल इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने गंगा में बहकर आए शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव की पहचान कराने की काफी कोशिश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवा दिया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles