उत्तराखंड देवभूमि होने के साथ ही वीरभूमि भी है. इस युद्ध में शहीद हुए सभी जवानों के हम सदैव ऋणी रहेंगे. आज मैं उन सभी शहीद हुए जवानों को समस्त प्रदेश वासियों की ओर से भावांजलि अर्पित करता हूं: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी
देहरादून। पाकिस्तान के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करके भारतीय सेना ने 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान पर बड़ी जीत हासिल की थी। पाकिस्तान को धूल चटाने वाले जाबाज़ वीर सैनिकों के पराक्रम को याद करते हुए हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है। विजय दिवस पर राजधानी दून के गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। सीएम धामी ने सभी सैनिकों और वीरांगनाओं को उत्तराखंड रोडवेज में निःशुल्क यात्रा की घोषणा की। सीएम धामी ने कहा कि देश के सैनिकों ने पाकिस्तान के हजारों सैनिकों को धूल चटाने का काम किया। उत्तराखंड के लिए भी ये बहुत ही गर्व की बात है। यहां हर
परिवार के कई सैनिकों ने अपनी शहादत देकर इस प्रदेश की आन और बान के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर दिया। उन तमाम शहीदों को हम सब एक बार फिर से नमन करते हैं। आपको बता दें कि जहां पाकिस्तान के हजारों सैनिकों को मार गिराया वहीं पाकिस्तान के 93000 सैनिकों ने भारत के आगे घुटने टेक दिए। भारत पाकिस्तान के युद्ध में उत्तराखंड के लगभग ढाई सौ सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी। सीएम धामी ने कहा कि शहीदों की शहादत को सभी नमन करते हैं। आज का दिन हमारे सैनिकों का दिन था उन्हीं सैनिकों का जिनके पराक्रम को आज हम सब मिलकर विजय दिवस के रूप में मनाते हैं।
https://youtu.be/KtLWaDH5aPM