देहरादून। भाजपा ने गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजियों को विरोध की राजनीति करार दिया है । पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने उम्मीद जताते हुए कहा, जिस योजना की शुरुआत करने वह कल आ रहे हैं वह प्रदेश की सभी सहकारी समितियों और उससे जुड़े काश्तकारों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी, साथ ही राज्यवासियों को नई सौगातें भी मिलेगी ।
जोशी ने अपने बयान में निशाना साधते हुए कहा, जब भी कोई विकास या उसका लाभ लोगों को मिलने की बात होती है तो कांग्रेस उस हर बात का विरोध करती है । उन्होंने कहा, कल से प्रारम्भ होने वाले इस कार्यक्रम का लाभ उत्तराखंड के किसानों, काश्तकारों और सहकारी समितियों को मिलना तय है। जिस सिस्टम को जोड़ने की बात भारत सरकार कर रही है उससे हमारी समितियां और हमारे किसानों व काश्तकारों को लाभ मिलेगा, जिससे पूरे राज्य के अंदर कृषि व सहकरिकता क्षेत्र में क्रांति आना तय है । उन्होंने कहा, कांग्रेस हर बात का विरोध करके उसपर राजनीति करना चाहती जो अच्छी बात नहीं है । देश के यशस्वी गृहमंत्री राज्य में आ रहे है तो अवश्य ही हम सब प्रदेशवासियों को नई सौगातें मिलेगी । उनके आने का हम सब भारतीय जनता पार्टी के लोग स्वागत करते हैं और कांग्रेस से भी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने की अपेक्षा करते हैं । सभी जानते हैं कि धामी सरकार शानदार काम कर रही है वावजूद इसके कोई कमी सामने आती है तो उसपर तुरुन्त कार्यवाही की जाती है । भाजपा सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए पारदर्शिता से सख्त कानूनी कार्रवाई कर रही है ।