देहरादून। एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 36 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने चार लोग पर मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि सुनील दत्त शर्मा निवासी साहिया, कालसी देहरादून ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वीरेंद्र गौतम निवासी सुंदरवाला थाना रायपुर, अभिषेक लोधी, निवासी कुड़कावाला, मारखम ग्रांट, विनोद लोधी व अभिषेक लोधी की मौसी कुल चार लोग ने एम्स ऋषिकेश में नौकरी लगवाने के नाम पर दस्तावेजों की कूटरचना कर अलग-अलग बार में कुल 36 लाख रुपए हड़प लिए। परंतु नौकरी नहीं लगाई। तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।