9.8 C
Dehradun
Monday, December 23, 2024

औली में बर्फबारी का अद्भुत नजारा, चोपता मोटर मार्ग बर्फबारी से बाधित !

देहरादून। चमोली में हुई इस वर्ष की पहली बर्फबारी के बाद औली की वादियां एक बार फिर से पर्यटकों से गुलजार होती हुई दिखाई दे रही है तो औली में पर्यटक इस समय यहां की हसीन वादियों का दीदार करने और अपना वीकेंड मनाने पहुंचने लगे हैं

औली में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग ढलानों के लिए देश दुनिया में मशहूर उत्तराखंड का औली इन दिनों पर्यटकों से गुलजार होता हुआ दिखाई दे रहा है, इस वर्ष में पहली बार हुई बर्फबारी के बाद औली की वादियों में देश के कोने-कोने से पर्यटकों का पहुंचना लगातार जारी है, औली में जहां एक ओर पर्यटक बर्फ का आनंद उठा रहे तो कोई घुड़सवारी तो कोई बर्फ में चलने वाले स्कूटर का आनंद उठाता रहा है, वहीं औली में आसमानी सफर करवाने वाली चीयर लिफ्ट भी इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बनी हुई

सर्दियों का मौसम और बर्फबारी का सीजन हो तो ऐसे में हर किसी की पहली पसंद औली ही होती है, क्योंकि औली पहुंचने पर जहां पर्यटकों को चेयर लिफ्ट का दीदार करने को मिलता है, वहीं हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियों नंदा देवी पर्वत और औली की ढलानों में जबरदस्त बर्फ देखने को मिलती है, पर्यटक यहां पहुंचकर बहुत उत्साहित हैं बर्फ ठंड हिमालय भी पर्यटकों को भा रही है.

वही अभी चमोली जिले में ऊपरी इलाकों में लगातार बर्फबारी जारी है निकली इलाकों में भी लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिसके चलते चमोली जिले में कड़ाके की ठंड में दस्तक देरी है वहीं सड़कों की बात करें तो जनपद चमोली अंतर्गत श्री बद्रीनाथ मोटर मार्ग हनुमान चट्टी से आगे बर्फबारी के कारण अवरुद्ध है अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सामान्य सुचारू हैं। वही मंडल चोपता मोटर मार्ग धोती धार किलोमीटर 40 से 48 तक बर्फबारी के कारण यातायात हेतु बाधित हो गया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles