देहरादून/उत्तरकाशी। देश आज आजादी का 75वां वर्षगाँठ मना रहा है। इस अवसर पर उत्तराखंड तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है। प्रदेश में बारिश के बीच लोगों ने आजादी का जश्न मनाया। लगातार हो रही बारिश भी लोगों के देशभक्ति के जज्बे को कम नहीं कर पाया। बरसते पानी में जहां पुलिस जवानों, एनसीसी कैडेट और स्काउट गाइड ने मार्च पास्ट किया। वहीं स्कूली बच्चों ने बरसते पानी के बीच रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत 151 की संख्या वाले राजकीय इंटर कालेज साल्ड में स्वतंत्रता पर्व की धूम रही। आजादी के पर्व पर स्कूली बच्चों के उत्साह को बारिश भी कम नहीं कर पाई। फुहारों के बीच ही प्रभातफेरी निकली। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय कौशिक के द्वारा झंडा फहराया गया। उसके बाद विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक ख़ुशपाल भंडारी, सत्येंद्र नौटियाल, पूर्णानंद भट्ट, कृष्णानंद बिजलवाण, रेखा पयाल, सुनीता चौहान, अवधेश नौटियाल, दिनेश सिंह, निर्मला जोशी,पूजा चमोली,लक्ष्मी भट्ट,पुष्पा नेगी,चंद्र सिंह रावत भी मौजद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्णानंद भट्ट जी के द्वारा किया गया।