Uttarakhand | State govt terminates 61 medical officers posted in Provincial Medical & Health Services (PMHS) cadre, who were absent without authorization. Out of 61 doctors, 43 are non-bonded & 18 are bonded. Additional Sec Health, Amandeep Kaur issued a notification.
Uttarakhand | State govt terminates 61 medical officers posted in Provincial Medical & Health Services (PMHS) cadre, who were absent without authorization. Out of 61 doctors, 43 are non-bonded & 18 are bonded. Additional Sec Health, Amandeep Kaur issued a notification.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 15, 2022
उत्तराखंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 61 डाक्टरों की सेवाएं समाप्त कर दी। अस्पतालों में तैनाती किए जाने के बावजूद ड्यूटी ज्वाइन न करने वाले डाक्टरों पर यह कार्रवाई की गई है। नियुक्ति पत्र लेने के बावजूद छह महीने तक इन्होंने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की। ऐसे में इन सभी डाक्टरों का ब्योरा जुटाया गया और इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अब इन पदों को खाली मानते हुए इन्हें दोबारा भरने पर विचार किया जा सकता है।