उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक आईपीएस अपर्ण यदुवंशी ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में पेंशनर्स संग बैठक की। उन्होंने पहले तो उनका दुख दर्द जाना फिर पुलिस परिवार को समय-समय पर सुझाव सलाह की अपेक्षा की। उन्होंने उनके गांव की बिजली, पानी व रास्ता तक की समस्या हल कराने का भरोसा दिया।
एसपी ने कहा कि यदि आप लोगों की कोई समस्या हो तो व्यक्तिगत रुप से मुझसे मिल सकते हैं। सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश निर्गत कर दिया गया है कि पुलिस पेंशनर से विनम्रता से पेश आयें। उनकी समस्या का तत्काल निस्तारण करें व थाना स्तर पर भी समय समय पर बैठक आयोजित करें। पेंशनर्स से कहा कि आप पुलिस परिवार के बुजुर्ग लोग हैं। आपने विभाग को 60 वर्ष का समय दिया है। हमारा भी सहयोग करें व सुझाव दें, हम उस पर अमल करेंगे। आप लोग अपने गांव व क्षेत्र में पानी, बिजली आदि की कोई समस्या हो तो बतायें, उसका निस्तारण कराया जायेगा। इस दौरान उनके द्वारा सभी पेंशनर्स से अवैध नशे, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था व अन्य जरुरी फीडबैक लिये गये। सभी को नशे व सामाजिक कुरितियों के प्रति उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलायी जा रही मुहिम “उदयन” में सहयोग करने तथा अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बर- 7455991223 का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया गया।